
पहलगाम में निर्दोष सैलानियों की हत्या, देश की एकता और अखंडता पर हमला – संजीव अरोड़ा

(TTT)भारत विकास परिषद एवं एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन की ओर से प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा एवं कर्नल रघूवीर सिंह के नेतृत्व में जम्मु कश्मीर के पहलगाम इलाके में सैलानियों पर हुये कायराना आतंकवादी हमले के रोष स्वरुप कैंडल मार्च वार मैमोरियल से लेकर घण्टा घर तक निकाला गया। जिसमें विशेष तौर पर जनरल जे.एस.ढिल्लों ने पहुंचकर आतंकवादियों द्वारा किये गये इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की व कहा कि आज समय की मांग है कि सरकार आतंकवाद के प्रति कड़ा रुख अपनाये।
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष संजीव अरोड़ा ने कहा कि धर्म पूछ कर मारना कायरतापूर्ण कार्य है और किसी भी बेकसूर व्यक्ति का कत्ल करना मंदबुद्धि की निशानी है। ऐसे लोगों को बीच चौराहे पर खड़ा कर पत्थरों से मार देना चाहिए न कि गोली से, जिससे की लोग इन्हे तड़पता हुआ देखें। ऐसे लोग देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा बनते हैं। श्री अरोड़ा ने कहा कि भारत सरकार ने जो सिंधू जल समझौता, पाक नागरिकों का वीज़ा रद्द करना व अटारी वाधा बॉर्डर बन्द करके बड़ा कदम उठाया है जो कि काबिले तारीफ है।
इस मौके पर कर्नल रघूवीर सिंह ने कहा कि अभी भी समय रहते हम सभी को एकजुटता दिखानी चाहिए व धर्म के नाम पर आपसी झगड़े बंद करने चाहिए। उन्होने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि भारत सरकार को चाहिए कि इस कायराना हरकत का मुंह तोड़ जबाव देकर पड़ोसी देश पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए ता जो ऐसी घिनोनी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे कि इसका अंजाम क्या हो सकता है। उन्होने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश मृतकों के परिवारों के साथ खड़ा है। इस अवसर पर कर्नल आहलुवालिया, कर्नल कर्म सिंह, कर्नल मलूक सिंह, कर्नल प्रभात मिनहास, कर्नल डी.एस. पटियाल, कर्नल रघूवीर सिंह, कैप्टन जतिंदर सिंह, एडवोकेट दादरा, परिषद की ओर से मदन लाल महाजन, एच.के.नक्कड़ा, अमरजीत शर्मा, अशवनी दत्ता, टिंकू नरुला, शाखा बग्गा, वीना चोपड़ा, डा. मनमोहन सिंह, वरुण शर्मा आशू, गौरव खट्टर, कृष्ण किशोर व अन्य उपस्थित थे।

