सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में नये आये विद्यार्थियों के लिये “ओरियन्टेशन प्रोग्राम” करवाया गया
(TTT) सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर जी के दिशा निर्देशानुसार कॉलेज के वाईस प्रिंसीपल विजय कुमार की अध्यक्षता में नये आये विद्यार्थियों के लिये “ओरियन्टेशन प्रोग्राम” करवाया गया। जिसमें नये आये विद्यार्थियों को सम्बोधन करते हुये कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर ने कहा कि हमें कॉलेज में हमेशा ही अनुशासन बनाये रखना चाहिये। पढ़-लिखकर एक अच्छे इन्सान बनकर अपने माता-पिता का नाम रौशन करवा चाहिये। हमें अपने मोबाईल का योग्य इस्तेमाल करना चाहिये। उन्होंने विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति की भी जानकारी दी।
कॉलेज के वाईस प्रिंसीपल विजय कुमार ने एन.एस.एस., रैड रिबन क्लब के बारे में जानकारी देते हुये विद्यार्थियों को इनका हिस्सा बनने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाते हुये कहा कि हमें आपस में मिलजुल कर एक दूसरे की भावनाओं को समझते हुये चलना चाहिये। प्रो.हरजिन्दर पाल ने अलग-अलग स्कॉलरशिप स्कीमों के बारे में, डॉ. अरूणा ने विद्यार्थियों को खेले अपनाने के लिये, प्रो. अनु बाला ने सभ्याचारक गतीविधियों के बारे, प्रो. हरजिन्दर कुमार ने एन.सी.सी. के बारे में आये हुये नये विद्यार्थियों को प्रेरित किया। प्रो. नवदीप कौर ने विशेष तौर पर मंच संचालन की भूमिका निभाते हुये लाईब्रेरी, इम्तिहानों तथा कॉलेज के बारे में संक्षेप में जानकारी दी। अनुशासन बनाये रखने में प्रो.सुखदीप कौर, प्रो.मोनिका, प्रो.सरिता, कुमारी, प्रो.हरप्रीत कौर ने अपनी भूमिका निभाई। सीनियर विद्यार्थी सुभाष कुमार तथा छात्रा खुशबू ने प्रोग्राम में विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।