श्री भगवान परशुराम सेना एवं हिन्दू संघ की बैठक का आयोजन

Date:

होशियारपुर 19 जून (बजरंगी पांडेय):श्री भगवान परशुराम सेना एवं हिन्दू संघ की बैठक प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष शर्मा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में कॉंग्रेस के गीता प्रेस समान के विरुद्ध की गई टिपणी के रोष में संपन्न हुई। उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा की यूपी के गीता प्रेस गोरखपुर को साल 2021 के गांधी शांति पुरस्कार के लिए चुना गया है. संस्कृति मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है जो कि स्वागत योग है और परशुराम सेना केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करती है । शर्मा ने कहा कि साल 1923 में स्थापित गीता प्रेस दुनिया के सबसे बड़े प्रकाशकों में से एक मानी जाती है. इस प्रेस ने अब तक 14 भाषाओं में 41.7 करोड़ पुस्तकें प्रकाशित कर नया रिकार्ड बनाया है. इनमें से श्रीमद्भगवद्गीता की 16.21 करोड़ कॉपियां शामिल हैं। गीता प्रेस गोरखपुर को लागत से कम मूल्य में धार्मिक पुस्तकों के प्रकाशन के लिए जाना जाता है. ऐसा बीते 100 साल से होता आ रहा है। भारत कि संस्कृति को ज़न ज़न तक पहुचा कर गीता प्रेस द्वारा समाज को सनातन के प्रति जागरूक करने का कार्य किया है रही बात कॉंग्रेस पार्टी की तो हिन्दू विरोधी होने के कारण कॉंग्रेस पार्टी आज समाप्ति के कगार पर खड़ी दिख रही है परंतु जय राम जैसे कॉंग्रेस के दिग्गज राजनेता कॉंग्रेस पार्टी को भारत मुक्त बनाने में अहम योगदान निभाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत का हिन्दू जाग चुका है और कॉंग्रेस के हिन्दू विरोधी एजेंडे को भली भांति समज चुका है और 20 24 में भी कॉंग्रेस पार्टी को सत्ता से बाहर का रास्ता देखना होगा। शर्मा ने कहा जो हिन्दू कॉंग्रेस में अपना भविष्य देख रहे हैं उन्हें तत्काल कॉंग्रेस पार्टी छोडकर किसी और पार्टी का दामन पकड़ लेना चाहिए अन्यथा उनका राजनीतिक भविष्य अंधकार में नजर आएगा। इस अवसर पर एडवोकेट रमन मेहता, चीफ पैटर्न अजय ऐरी, भवानी नगर के अध्यक्ष सुरिन्दर शर्मा, पंडित राम सरूप, पंडित सुशील, अर्जुन पंडित, राजीव शर्मा आदि उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

चौधरी बलबीर सिंह पब्लिक स्कूल को जीएनए यूनिवर्सिटी के एजुकेशन कम साइंस फेयर में द्वितीय पुरस्कार

फगवाड़ा, 17 जनवरी 2025(TTT): जीएनए यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा द्वारा आयोजित...

ड्राइवरों के लिए आंखों की जांच शिविर का आयोजन

होशियारपुर, 17 जनवरी(TTT): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत आज...

ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਪਾਣੀ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਤੇ ਰੈਂਟ/ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ : ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 17 ਜਨਵਰੀ (TTT): ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਦਫ਼ਤਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਵਾਟਰ ਸਪਲਾਈ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਅਤੇ ਰੈਂਟ//ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਈ ਹੈ। ਇਸ ਕੰਮ ਲਈ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦਫ਼ਤਰ ਵਿਖੇ ਕਾਊਂਟਰ ਸਥਾਪਿਤ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਜਿਥੇ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਕੰਮਕਾਜ ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਆ ਕੇ ਆਪਣੇ ਬਿੱਲਾਂ ਦੀ ਅਦਾਇਗੀ ਕਰ ਕਰ ਸਕਦੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆਂ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਦੀ ਸਹੂਲਤ ਲਈ ਕੱਲ੍ਹ...