होशियारपुर 19 जून (बजरंगी पांडेय):श्री भगवान परशुराम सेना एवं हिन्दू संघ की बैठक प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष शर्मा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में कॉंग्रेस के गीता प्रेस समान के विरुद्ध की गई टिपणी के रोष में संपन्न हुई। उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा की यूपी के गीता प्रेस गोरखपुर को साल 2021 के गांधी शांति पुरस्कार के लिए चुना गया है. संस्कृति मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है जो कि स्वागत योग है और परशुराम सेना केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करती है । शर्मा ने कहा कि साल 1923 में स्थापित गीता प्रेस दुनिया के सबसे बड़े प्रकाशकों में से एक मानी जाती है. इस प्रेस ने अब तक 14 भाषाओं में 41.7 करोड़ पुस्तकें प्रकाशित कर नया रिकार्ड बनाया है. इनमें से श्रीमद्भगवद्गीता की 16.21 करोड़ कॉपियां शामिल हैं। गीता प्रेस गोरखपुर को लागत से कम मूल्य में धार्मिक पुस्तकों के प्रकाशन के लिए जाना जाता है. ऐसा बीते 100 साल से होता आ रहा है। भारत कि संस्कृति को ज़न ज़न तक पहुचा कर गीता प्रेस द्वारा समाज को सनातन के प्रति जागरूक करने का कार्य किया है रही बात कॉंग्रेस पार्टी की तो हिन्दू विरोधी होने के कारण कॉंग्रेस पार्टी आज समाप्ति के कगार पर खड़ी दिख रही है परंतु जय राम जैसे कॉंग्रेस के दिग्गज राजनेता कॉंग्रेस पार्टी को भारत मुक्त बनाने में अहम योगदान निभाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत का हिन्दू जाग चुका है और कॉंग्रेस के हिन्दू विरोधी एजेंडे को भली भांति समज चुका है और 20 24 में भी कॉंग्रेस पार्टी को सत्ता से बाहर का रास्ता देखना होगा। शर्मा ने कहा जो हिन्दू कॉंग्रेस में अपना भविष्य देख रहे हैं उन्हें तत्काल कॉंग्रेस पार्टी छोडकर किसी और पार्टी का दामन पकड़ लेना चाहिए अन्यथा उनका राजनीतिक भविष्य अंधकार में नजर आएगा। इस अवसर पर एडवोकेट रमन मेहता, चीफ पैटर्न अजय ऐरी, भवानी नगर के अध्यक्ष सुरिन्दर शर्मा, पंडित राम सरूप, पंडित सुशील, अर्जुन पंडित, राजीव शर्मा आदि उपस्थित थे।
श्री भगवान परशुराम सेना एवं हिन्दू संघ की बैठक का आयोजन
Date: