होशियारपुर 20 जून (बजरंगी पांडेय):ज़िला नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र, मुहल्ला फतेहगढ़ होशियारपुर में डॉ. साहिलदीप सल्लण मेडिकल अफसर इंचार्ज जी की अध्यक्षता में विशेष गैस्ट लैक्चर करवाया गया जिसमें रिसोर्स पर्सन डॉ. स्वीन सैनी क्लीनिकल साईकोलोजिस्ट तथा दैनिक भास्कर विमैन अवार्डी थी। उनके साथ श्री प्रेम सैनी मैनेजिंग डायरैक्टर नाईस कम्पयूटर होशियारपुर जी थे। इस अवसर पर मैनेजर निशा रानी ने आये हुये मेहमानों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. स्वीन सेनी क्लीनिकल साईकोलोजिस्ट जी ने बताया कि ज़िन्दगी में परिवर्तान लाना हमारा अपना चुनाव होता है। उनहोंने कहा कि नशा हमारे जीवन का मकसद नही, नशा रहित जीवन ही हमारा मुख्य मकसद है। इस अवसर पर डॉ. साहिल दीप सल्लण मेडिकल अफसर जी ने आये हुये मेहमानों को गैस्ट आफ ऑनर के साथ सम्मानित किया। इस अवसर पर संदीप कुमारी काऊंसलर ने आये हुये मेहमानों का धन्यवाद किया।
ज़िला नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र होशियारपुर में माईंड मैनटोज़ पर नाईस कम्पयूटर द्वारा ’’मेरी ज़िन्दगी मेरे फैसले’’ विषय पर सैमीनार करवाया हमारी सोच ही हमारे में बदलाव ला सकती हैः- डॉ. सवीन सैनी
Date: