
डी. ए. वी. कॉलेज, होशियारपुर में प्राचार्य प्रो.(डॉ.) विनय कुमार के दिशा-निर्देश में संस्था के वूमेन डिवेलपमेंट सैल एवं लीगल लिटरेसी क्लब की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष एसोसिएट प्रो. कमलजीत कौर ने 2025 के लिए निर्धारित थीम ‘त्वरित कार्रवाई’ को मद्देनजर रखते हुए अपने विचार रखे। उन्होंने एक ओर महिलाओं के संघर्ष का जीवंत उदाहरण दिया, तो दूसरी ओर अपनी पावर प्वाइंट प्रस्तुति में समाज को बेहतर स्थान दिलाने के लिए महिलाओं के विज्ञान के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ता ने लड़कों को बिना किसी संकोच के घरेलू कार्यों में अपनी मां का हाथ बंटाने की बात कही। कार्यक्रम में लगभग 51 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रिंसिपल सर ने हर दिन को ही महिला दिवस रूप में मनाने की बात पर बल देते हुए कहा,

कि परिवार, समाज और राष्ट्र के उत्थान में नारी की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। अध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार तथा सचिव श्री आर.एम.भल्ला ने अपने बधाई संदेश के साथ ही इस दिवस को मनाने के उद्देश्य को समझने और उसे फलीभूत करने के लिए किए गए प्रयासों पर दृष्टिपात करने की बात कही। कार्यक्रम संयोजिका एसोसिएट प्रो. नीलम कलसी, डॉ. सुरजीत कौर, सहायक प्रो. बुलबुल शर्मा तथा सहायक प्रो. रीना सहोता ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।