वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर विपक्ष का विरोध समझ से परे : तीक्ष्ण सूद
कहा कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की:
होशियारपुर ( 10 अगस्त)(TTT) पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में केंद्र सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड संशोधन बिल लाने का आभार प्रकट करते हुए कहा हैं कि वक्फ बोर्ड को कांग्रेस की सरकार ने असीमित शक्तियां प्रदान कर दी थी जिसके चलते बोर्ड स्वयं ही नोटिफिकेशन जारी करके किसी भी संपत्ति को वक्फ संपत्ति घोषित कर सकता हैं। इस नोटिफिकेशन को किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती हैं। इन असीमित शक्तियों का दुरुपयोग करके वक्फ बोर्ड ने इतनी अधिक संपत्तियां अपने नाम अपने आप जमा ही कर ली, जिस से भारत में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का क्षेत्रफल पाकिस्तान के कुल क्षेत्रफल से भी अधिक हो चुका हैं तथा माननीय अदालतें भी असीमित शक्तियों के बारे में आपत्ति जनक टिप्णिया कर चुकी हैं। श्री सूद ने कहा कि लोकतांत्रिक न्याय प्रणाली के अंतर्गत दूसरे पक्ष को सुने बगैर कोई भी निर्णय नहीं लिया जा सकता, परन्तु वक्फ बोर्ड के मामले में ऐसा नहीं हैं। जिससे वक्फ बोर्ड मनमानियां कर रहा हैं। भारी संख्या में लोगों ने वक्फ बोर्ड पर नकेल डालने की मांग की थी तथा सभी संबंधित पक्षों की सहमति से वक्फ बोर्ड संशोधन बिल लाया गया था, जिसे संसद में सभी पार्टियों द्वारा बहुमत से स्वीकार किया जाना चाहिए था। श्री सूद ने कहा कि कांग्रेस की शुरू से ही फिदरत जाती-धर्म के नाम पर तुष्टिकरण की रही हैं, जिसके कारण ऐसे कानून बनते रहे हैं। कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष इस वधेयक का बेवजह विरोध कर रहा हैं जो कि सरासर गलत हैं। अधिक विरोध होने के कारण वधेयक को तुरंत पास करने की बजाए संयुक्त संसदीय कमेटी के पास भेजा गया, जिससे इस महत्वपूर्ण संशोधन को पास होने में काफी समय बर्बाद हो सकता हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में विपक्ष को विरोध के लिए ही विरोध ना आ करते हुए देश तथा जनता की भलाई के लिए सकारात्मक रवैया अपनाना चाहिए।