
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में चल रहे आतंकी कैंपों पर मिसाइल स्ट्राइक पर सेना और केंद्र सरकार का किया धन्यवाद

(TTT) होशियारपुर (7 मई) पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारतीय सेना द्वारा जिस तरह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है।जहां से भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई गई थी और उन्हें अंजाम दिया गया है। इसके लिए भारतीय सेना पर हम सबको गर्व है और सेना के हाथ खोलने और बदला लेने के लिए पूरी तरह स्वतंत्रता देने के लिए मोदी सरकार का भी धन्यवाद करते है।शर्मा ने कहा कि जिस तरह से भारत और भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवाद को, खत्म करने का संकल्प लिया है, उसे अंजाम तक पहुंचाया है। हमें उम्मीद है कि भारत बड़ी कार्रवाई करेगा और आतंकियों का खात्मा करेगा।
उन्होंने कहा कि एक बार फिर से मोदी सरकार ने आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की वचनबद्धता दोहराई है। पाकिस्तान में मिसाइल स्ट्राइक करके भारतीय सेना ने पहलगाम में हमारी बहनों के उजाड़े गए सिंदूर का बदला लेकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

