सनातन धर्म कॉलेज, होशियारपुर में सॉफ्ट स्किल्स पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन।
(TTT) सनातन धर्म कॉलेज, होशियारपुर में प्रबंधन समिति की अध्यक्षा डॉ. हेमा शर्मा, सचिव श्री श्रीगोपाल शर्मा और प्राचार्या डॉ.सविता गुप्ता ऐरी के मार्गदर्शन में आई.क्यू.ए.सी के सहयोग से करियर काउंसलिंग सेल की प्रभारी प्रोफेसर मेघा दुआ के कुशल नेतृत्व में सॉफ्ट स्किल्स पर ‘विद्यार्थियों के संचार कौशल को बढ़ाना’ विषय के अंतर्गत एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप के मुख्य वक्ता लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से विद्यार्थी सहभागिता सेल के प्रभारी गुनीतपॉल सिंह (डिप्टी डीन) थे। उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत की और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपने भविष्य के करियर में कमजोरियों को दूर करने के लिए अपनाए जाने वाले कौशल के बारे में बताया, ताकि वे आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में अपने विषय कौशल को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित कर सकें। इस कार्यशाला में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रिंसिपल डॉ. सविता गुप्ता ऐरी ने विद्यार्थियों के संचार कौशल को बेहतर बनाने और विकसित करने और कार्यशाला को रोमांचक बनाने के लिए मुख्य वक्ता का धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे ताकि विद्यार्थियों को अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ाने में मदद मिल सके। अंत में विद्यार्थियों ने फीडबैक के माध्यम से इस कार्यशाला के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर डॉ मोनिका, प्रोफेसर ज्योति बाला, डॉ.दीपिका थालिया, प्रोफेसर विपन कुमार, प्रोफेसर नेहा, प्रोफेसर करिश्मा, डॉ.रवलीन, प्रोफेसर सौरभ ठाकुर, प्रोफेसर पंकज और प्रोफेसर खुशदीप मौजूद थे।