24 बोतल अवैध शराब सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

Date:

24 बोतल अवैध शराब सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

नवांशहर, 12 जुलाई (मुस्कान सिंह): थाना सदर नवांशहर की पुलिस ने 24 बोतल अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।ए.एस.आई. महिन्दर पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पुलिस पार्टी गश्त के दौरान थाना सदर नवांशहर से गांव घक्केवाल की ओर जा रही थी कि गांव के नजदीक दूसरी साइड एक व्यक्ति अपने कंधे पर वजनदार थैला उठाए आता दिखाई दिया, जो पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गया तथा पीछे
मुड़ने का प्रयास करने लगा।उसे पुलिस कर्मचारियों की मदद से काबू करके जब थैले की जांच को तो उसमें से 24 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। ए.एस.आई. महिन्दर पाल ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मनदीप गोगना उर्फ मिंटू निवासी गांव भान मजारा के तौर पर हुई है।थानेदार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related