होशियारपुर 6 जून (अमित महाजन):डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार तथा सचिव डी.एल.आनंद (रिटायर्ड प्रिंसिपल) के मार्गदर्शन में चल रही संस्था डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशिआरपुर में ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया गया I
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को समस्त विश्व में मनाया जाता है I इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार तथा कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला ने कॉलेज प्रांगण में भिन्न-भिन्न प्रकार के पौधे रोपित किये I कॉलेज के एम्.एड. तथा बी.एड. के छात्रों ने भी अपने -अपने घरों में पौधे लगाए I
प्रधान डॉ.अनूप कुमार ने अपने सम्बोधन में छात्रों को पौधारोपण के फायदे बताते हुए उन्हें पौधारोपण के लिए प्रेरित किया l इस अवसर पर डायरेक्टर डॉक्टर एस एस शर्मा भी उपस्थित थे।कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला ने भी इस अवसर पर छात्रों को पर्यावरण की साफ़ सफाई के प्रति जागरूक किया तथा कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करके ही इस पृथ्वी पर मानव जाति के अस्तित्व को बनाये रखा जा सकता है l साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कॉलेज के रेड रिबन क्लब तथा साइंस एंड इको क्लब के इंचार्ज डॉक्टर पूनम सैनी,डॉक्टर अर्चना ,डॉक्टर चेतना तथा मैडम शिवाली को बधाई दी l