
होशियारपुर (सतीश शर्मा )। दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई में महिला दिवस के मौके पर मातृ शक्ति को उपहार देते हुए उन्हें प्रति माह 2500 रुपये देने की योजना पर मोहर लगा दी है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख भी जारी कर दी गई है। इस वायदे को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय प्रधान जेपी नड्डा के साथ-साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री एवं पूरी सरकार बधाई की पात्र है। यह बात जिला भाजपा महामंत्री व पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू एवं सचिव अश्वनी गैंद ने कार्यकर्ताओं की बैठक में सरकार का धन्यवाद करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस वायदे के पूरा होते ही मुफ्त सिलेंडर देने की योजना का भी श्रीगणेश किया जाएगा तथा इस योजना से भी दिल्ली वासियों को बहुत लाभ मिलेगा। श्री भाटिया एवं गैंद ने कहा कि भाजपा ने जो कहा वह करके दिखा दिया है कि डबल इंजन की सरकार हो तो राज्य का विकास और भी तेजी के साथ होता है तथा वायदे पूरा करने में भाजपा कभी पीछे नहीं हटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तक जो भी कहा है उन्होंने उसे अमली जामा पहनाकर ही छोड़ा है तथा 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता आसीन होते ही भाजपा ने अपने वायदे पूरे करने शुरु कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी एवं करनी में कोई अंतर नहीं है और देश भर में भाजपा ने बिना किसी भेदभाव के योजनाएं लागू करके इसी पहले ही चरितार्थ कर दिखाया है और अब 2027 में पंजाब में भी डबल इंजन की भाजपा सरकार बनने जा रही है और पंजाब में भी जनता को जमीनी स्तर पर जमहितौषि योजनाओं का लाभ मिलना शुरु हो जाएगा। श्री भाटिया एवं गैंद ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार ने एक नया इतिहास रच दिया है, जिसके लिए सरकार बधाई की पात्र है। इस मौके पर राजन गुप्ता, मिंटी, नीरज गैंद, राकेश वशिष्ट, जसवीर सिंह आदि भी मौजूद थे।
