तीन दिवसीय 35वें प्रांतीय खेल समारोह के दूसरे दिन छात्रों ने खेल मुकाबलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
(TTT) विद्या भारती पंजाब के तीन दिवसीय प्रांतीय खेल कूद समारोह दूसरे दिन छात्रों ने खेल मुकाबलों में प्रतिभाग करते हुए पुरस्कार अर्जित किए। इस समारोह के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेंद्र कुमार (संगठन मंत्री, सर्वहितकारी शिक्षा समिति, पंजाब), श्री जितेंद्र गर्ग (विभाग सचिव, होशियारपुर विभाग), श्री शिवम गुप्ता (पंजाब प्रांत शिक्षा दान व प्रचार प्रसार प्रमुख), श्री देवेंद्र कुमार (होशियारपुर विभाग संस्कार केंद्र प्रमुख) विशेष रूप से उपस्थित हुए। प्रधानाचार्य अरुण पुंज व विद्यालय प्रधान भारत गंडोत्रा ने अतिथियों को श्रीफल प्रदान करके उनका स्वागत किया। सभी अतिथियों ने
छात्रों को खेल मुकाबलों में प्रतिभाग करते हुए प्रोत्साहित किया। सभी छात्रों में बड़े हर्षोल्लास एवं साहस से विभिन्न खेल मुकाबलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों ने लंबी कूद, ऊंची कूद, हैमर थ्रो, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, बाधा दौड़ एवं लंबी दौड़ों के विभिन्न मुकाबलों में प्रतिभाग करते हुए पुरस्कार अर्जित किए। मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार एवं मैडल पहनाकर उनके साहस को बढ़ाया।