News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

साका नीला तारा के महानायक जनरल अरुण श्रीधर वैद्य की शहादत के मौके पर शिव सैनिकों ने उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए शपथ 👉🏻 रणजीत राणा

साका नीला तारा के महानायक जनरल अरुण श्रीधर वैद्य की शहादत के मौके पर शिव सैनिकों ने उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए शपथ 👉🏻 रणजीत राणा

(TTT) शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के पंजाब सह कार्यालय शिव-शक्ति राधे किशन मंदिर कमेटी बजार में कार्य कार्य पंजाब प्रधान रणजीत राणा की अध्यक्षता में शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के वरिष्ठ पदाधिकारी जिला प्रभारी शशि डोगरा , नरेंद्र बाघा , गुरचरण सोनू , हरमेश सैणी , राज कुमार जट्टा , हरीश कुमार , निखिल आनंद ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के नायक जनरल अरुण श्रीधर वैद्य जी के शहिदी दिवस पर उन्हें याद किया गया तथा इस अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन भेंट कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर रणजीत राणा , शशि डोगरा वह अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि जब पंजाब में पाकिस्तान प्रयोजित आंतकवाद अपनी चरम सीमा पर था तब भारत सरकार ने दरबार साहब को आतंकवादियों से छुड़वाने के लिए जर्नल अरुण श्रीधर वैद्य को साका नीला तारा ऑपरेशन करने का आदेश दिया जिसे जर्नल अरुण श्रीधर वैद्य ने बखूबी निभाते हुए आतंकवादियों को मार भगाया जिससे आतंकवादियों के पंजाब को तोड़ने के मंसूबे कामयाब नहीं हुए । आज फिर आतंकवादी पंजाब का अमन चैन भंग करने के लिए दोबारा सर उठा रहे हैं आज इस श्रद्धांजलि के मौके पर शिवसेना के वरिष्ठ पदाधिकारी ने समाज विरोधी तत्वों आतंकवादी साजिशों को नाकाम करने के लिए अरुण श्रीधर वैद्य की तस्वीर के सामने शपथ ली गई
इस अवसर पर रणजीत राणा ने कहा कि आतकवादीयों ने धोखे से 10 अगस्त 1995 को उन्हें शहीद कर दिया था परन्तु उनके देश भक्ति के जज्बे को सलाम करने के लिए हर साल शिव सैनिकों द्वारा याद किया जाता हैं इस अवसर पर रणजीत राणा ने कहा कि शहीदों की कुर्बानियों का सदका ही है कि पंजाब में आज अमन चैन कायम है।
इस अवसर पर आंतकवाद के दौर में शहीद हुए पुलिस प्रशासन और पत्रकार भाइयों को भी याद किया गया जिन्होंने मिलजुल कर शांति को बहाल शांति बहाल करने के लिए अपने देश पर अपने प्राणों की आहुति दे दी परंतु देश के टुकड़े नहीं होने लिए इस अवसर पर शिव सैनिकों द्वारा भारत माता की जय वंदे मातरम के जयघोष लगाए गए और जनरल अरुण श्रीधर वैद्य जी अमर रहे के नारों के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि भेंट की