श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी के प्रकाश पर्व पर कैबिनेट मंत्री जिंपा व साहनी परिवार ने सांझी रसोई में परोसा भोजन
कैबिनेट मंत्री ने दानी सज्जनों को बुक-ए-डे स्कीम के अंतर्गत सांझी रसोई में योगदान देकर अपने यादगार दिन मनाने की अपील की
होशियारपुर, 29 जुलाईः(TTT) श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी के प्रकाश पर्व पर जिला रैडक्रास सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्य व समाजसेवी आज्ञापाल सिंह साहनी ने आज सांझी रसोई में परिवार सहित पहुंच कर भोजन वितरण किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा भी विशेष तौर पर मौजूद हुए और उन्होंने भी वहां भोजन करने आए लोगों को खुद भोजन परोसा। उन्होंने कहा कि जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से दानी सज्जनों के सहयोग से सांझी रसोई में रोजाना 10 रुपए में पौष्टिक खाना मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस खाने की क्वालिटी पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि पौष्टिक खाना ही मुहैया करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि सांझी रसोई में कोई भी व्यक्ति दोपहर का खाना खाने के लिए आ सकता है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज्ञापाल सिंह साहनी और उनका पूरा परिवार समाज सेवा में अतुलनीय कार्य कर रहा है और आज गुरु साहिब के प्रकाश पर्व पर उन्हें सांझी रसोई में सेवा का मौका मिला है, जिसके लिए वे साहनी परिवार के आभारी हैं। उन्होंने सांझी रसोई प्रोजेक्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से इस तरह की जन कल्याण योजनाएं लगातार चलती रहेंगी। उन्होंने शहर के दानी सज्जनों को अपील करते हुए कहा कि वे अपने पारिवारिक सदस्यों के जन्म दिन व अन्य यादगार दिन बुक-ए-डे स्कीम के अंतर्गत सांझी रसोई में योगदान देकर मनाएं। उन्होंने बताया कि इस प्रोजैक्ट के माध्यम से रोजाना 300-400 से ज्यादा जरुरतमंद लोगों को दोपहर का खाना खिलाया जा रहा है।
इस अवसर पर मेयर सुरिंदर कुमार, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन हरमीत सिंह औलख, कोआप्रेटिव बैंक के चेयरमैन विक्रम शर्मा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव मंगेश सूद, पार्षद जसवंत काला, हरप्रीत साहनी, वरिंदर शर्मा, राजीव बजाज, कुमकुम सूद, राकेश कपिला, सुमेश सोनी, कुलविंदर हुंदल, अवतार सिंह धामी, हरिंदर हैरी, कमलजीत कम्मा के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update
News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News