’’अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस’’ के अवसर पर डॉ. बलजीत कौर ’’स्टेट अवार्ड’’ से सम्मानित
(TTT)होशियारपुरः-भारतीय विकलांग क्लब पंजाब (रजि.) के जि़ला प्रधान मनजीत सिंह लक्की ने एक प्रैस ब्यान जारी करते हुये बताया कि भारतीय विकलांग क्लब के सीनियर उप-प्रधान पंजाब स.कुलदीप सिंह पत्ती को ’’अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस’’ के अवसर पर नेहरू स्टेडियम फरीदकोट में डॉ. बलजीत कौर मंन्त्री समाजिक सुरक्षा तथा स्त्री तथा बाल विकास विभाग पंजाब की ओर से उनके समाज सेवा के क्षेत्र में पाये गये अहम योगदान को देखते हुये ’’स्टेट अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजी.पी.श्रीवास्तवा विशेष मुख्य सचिव, डॉ. शेना अग्रवाल डायरैक्टर, डिप्टी कमिशनर श्री विनीत कुमार, एस.एस.पी. श्रीमती प्रीज्ञिया जैन, एम.एल.ए. गुरदित्त सिंह सेखों, डिप्टी डायरैक्टर स.अमरजीत सिंह भुल्लर, जरनैल सिंह धीर स्टेट अवार्डी मैंबर एल.एल.सी. होशियारपुर तथा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।इस अवसर पर स.कुलदीप सिंह पत्ती ने कहा कि इस का मुख्य श्रेय जि़ले के डिप्टी कमिशनर श्रीमति कोमल मित्तल को जाता है, जिन्होंने हमारी टीम का हमेशा योग्य मार्ग दर्शन किया। मैं अपनी टीम के मुखी जरनैल सिंह धीर स्टेट अवार्डी, नरेश कुमार हांडा, मनजीत सिंह लक्की, कुलवंत सिंह ढक्कोवाल, यशपाल सिंह सेनी, विजय कुमार मोदगिल, जसवीर सिंह भट्टी पूर्व प्रिंसीपल, जमना दास, सुरिन्द्र सिंह नम्बरदार, रघूवीर सिंह, रघूनंदन कुमार, बलवीर सिंह हरसी पिंड, सुरिन्दर कुमार भट्टी, जगतार सिंह, बलविन्दर कौर तथा अन्य सज्जनों का धन्यवाद करता हूं |