27 को होशियारपुर पधारेंगे पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद जी महाराज: रामपाल शर्मा

Date:

27 को होशियारपुर पधारेंगे पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद जी महाराज: रामपाल शर्मा
HOSHIARPUR, ( GBC UPDATE ) : पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद जी सरस्वती महाराज 27 नवंबर को होशियारपुर पधार रहे हैं। उक्त जानकारी पुरी पीठ परिषद के जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने देते हुए बताया कि 27 नवंबर को होशियारपुर के रेलवे स्टेशन पर सुबह 9:00 बजे महाराज श्री का श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके उपरांत महाराज श्री होशियारपुर स्थित श्री बिमलाम्बा शक्ति संस्थानम आश्रम टांडा रोड में पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि शंकराचार्य जी 27 नवंबर से लेकर 7 दिसंबर तक बिमलाम्बा शक्ति संस्थानम में प्रवास करेंगे। रोजाना सुबह 11:30 बजे और शाम 5:00 बजे दर्शन, दीक्षा एवं गोष्ठी होगी जिसमें सनातन धर्म, राष्ट्र और अध्यात्म जैसे विषयों पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि महाराज श्री अखण्ड भारत और हिंदू राष्ट्र अभियान के अंतर्गत पूरे भारत में भ्रमण कर रहे हैं, ताकि भारत फिर से सनातनी परंपरा अनुसार और हिंदू संस्कृति के अनुसार चले जिसमें गौ हत्या धर्म परिवर्तन जैसे जघन्य अपराध पर प्रतिबंध हो। श्री रामपाल शर्मा ने तमाम सनातनी संस्थाओं और होशियारपुर निवासियों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की। इस अवसर पर संदीप नागौरी,भारत भूषण वर्मा, राहुल पासी, तिलक राज चौहान, एडवोकेट संदीप शर्मा, रमेश भारद्वाज, वकील प्रदीप जुल्का, अमित गुप्ता, अजय शर्मा आदि उपस्थित थे ।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दसूहा के गांव बड्डला में नए बने खेल मैदान का विधायक घुम्मण की ओर से उद्घाटन

- दसूहा विधानसभा क्षेत्र में 10वें खेल पार्क का...

गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए किए गए हैं व्यापक प्रबंधः बाबू लाल मीणा

-    आई.जी एडमिन इंटेलिजेंस ने जिले के पुलिस अधिकारियों के...