News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

आज यहां इंडियन पीपलज़ थियेटर एसोसिएशन पंजाब (इपटा) की और से पंजाब अध्यक्ष संजीवन सिंह तथा सचिव इन्द्रजीत ररुपोवाल के दिशा निर्देश

आज यहां इंडियन पीपलज़ थियेटर एसोसिएशन पंजाब (इपटा) की और से पंजाब अध्यक्ष संजीवन सिंह तथा सचिव इन्द्रजीत ररुपोवाल के दिशा निर्देश

(TTT)अनुसार संस्कृति में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर संसद में आवाज उठाने के लिए एक मेमोरंडम होशियारपुर से सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल को उनके दफ्तर में भेंट किया गया। इस अवसर पर अशोक पुरी के साथ बलजिंदर मान, गुरमेल धालीवाल, रमेश कुमार, अमृत लाल तथा सुखदेव विशेष तौर पर शामिल हुए।
इस अवसर पर बहुरंग कला मंच होशियारपुर के निर्देकश अशोक पुरी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समाज पर सीधा प्रभाव पड़ता है और आज कल पंजाबी गीतों और फिल्मों में हथियारों का प्रदर्शन तथा अशलीलता बहुत बढ़ गई है, जिस पर रोक लगाने के लिए सरकार को कानून बनाना चाहिए। बलजिंदर मान ने कहा कि आज हम डा. राज कुमार के माध्यम से संसद में सांस्कृतिक प्रदूषण के खिलाफ अपनी आवाज उठाने के लिए मेमोरंडम दे रहे हैं। इस अवसर पर डा. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि मैं जानता हूं कि अशोक पुरी व उनके साथी पिछले 30 वर्ष से समाज में अच्छे संस्कार पैदा करने के लिए प्रयासरत हैं। पंजाब के अन्य मुद्दों की तरह सांस्कृतिक प्रदूषण भी एक बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है जो कि रोजमर्रा की ज़िंदगी से जुड़ा हुआ है और हमारी आने वाली पीड़ी के जीवन को प्रभावित करने वाला है। उन्होने विश्वास दिलाया कि वह इस मुद्दे की संसद में वकालत करेंगे। उन्होने कहा कि कलाकार सांस्कृति के अम्बैसडर होते हैं और अगर किसी भी कलाकार को किसी प्रकार की समस्या आती है तो वह मुझसे वेझिझक सम्पर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर अशोक पुरी ने गुरमेल धालीवाल (बुल्लोवाल), बलजिंदर मान व सुखदेव कुमार (माहिलपुर), रमेश कुमार व अमृत लाल (होशियारपुर) के साथ सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल को सांस्कृति प्रदूषण के अंगरक्षक बनने के लिए धन्यवाद किया।