उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के पहले CM बने, तीसरी पीढ़ी संभाल रही राज्य की कमान
(TTT)उमर अब्दुल्ला आज केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में हुए पहले विधानसभा चुनाव में आईएनडीआईए को बहुमत मिला। नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार यानी 16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के सीएम पद की शपथ ली। इसी के साथ इसमें नेशनल कांफ्रेंस को सबसे अधिक 42 सीटें मिलीं, कांग्रेस को 6 और सीपीआई (एम) को एक सीट मिली। सरकार बनाने के लिए 48 सीटों (पांच नॉमिनेट विधायक समेत) की जरूरत होती है।