
पंजाब के पानी पर सिर्फ पंजाब का हक: जावेद खान

(TTT) होशियारपुर आज यहां शिवसैना लॉयन पार्टी के कार्यकारी पंजाब प्रधान जावेद खान की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई जिसमें उन्होेंने केन्द्र सरकार की शह पर बी.बी.एम.बी. द्वारा पंजाब का पानी हरियाणा को देने के ब्यान की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के पास एक बूंद भी फालतू पानी नही है और पंजाब के पानी पर सिर्फ पंजाब का ही हक है । पंजाब यह पानी किसी और राज्य को नही दे सकता। यह कानूनी और नैतिक दोनों रूप से गलत हैं। लेकिन इसके बावजूद केन्द्र सरकार बी.बी.एम.बी. जैसी संस्थाओं के माध्यम से पंजाब की आवाज़ को दबाने और प्रदेश के संविधानिक अधिकारों को छीनने का षडयंत्र रच रही है। शिवसैना इसका कड़ा विरोध करेगी।
जावेद खान ने कहा कि वैसे तो पंजाब के भाजपा नेता पंजाब के हकों की बड़ी बड़ी डींगे मारते हैं पर इस मुुद्दे पर भाजपा के नेता चुप्प क्यों हैं। सभी को पता है कि अगर पंजाब का पानी हरियाणा को चला गया तो पंजाब की खेती बर्वाद हो जायेगी। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि बी.बी.एम.बी. को इस आदेश को वापिस लेने के निर्देश दे ताकि पंजाब का पानी पंजाब में रह सके। इस अवसर पर सिटी यूथ प्रधान सर्बजीत साबी, जसविन्द्र सिंह, ओंकार सिंह, पुष्पा देवी, राहुल ठाकुर तथा बिल्ला आदि उपस्थित थे।

