
आयुर जीवन आयुर्वेदिक रिसर्च सैंटर द्वारा लगाया गया फ्री नशा छुड़ाओ कैम्प

(TTT) होशियारपुर 6 मईः आयुर जीवन आयुर्वेदिक रिसर्च सैंटर की ओर से पिछले काफी समय से गांवों, शहरों तथा कस्बों में नशों के कारण मौत के मुंह में जा रहे नौजवानों को नशों से छुटकारा दिलाने के लिये गुरूद्वारा सिंह सभा, रेलवे रोड, होशियारपुर में मुफ्त नशा छुड़ाओ कैम्प लगाकर नशों के दलदल में फंसे हुये नौजवानों को नशों में से निकालने के लिये जागरूक किया गया। इस सम्बन्धी आयुर जीवन आयुर्वेदिक रिसर्च सैंटर के एम.डी. तथा दल खालसा के जि़ला प्रधान बलजिन्दर सिंह खालसा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि पिछले कई दशकों से लेकर अब तक पंजाब में नशों के कारण हुई तबाही बहुत भयानक है। असल में यह विदेशी ताकतों द्वारा भारत विरूद्ध छेड़ी गई एक न खत्म होने वाली लड़ाई है। उन्होेंने कहा कि हर रोज़ कितने नौजवान नशों का शिकार होते हैं तथा उनकी नशों द्वारा हत्या होती है। उन्होेने कहा कि नशा एक व्यापक समस्या है तथा अज्ञानता के कारण लोग इसके जाल में फंस जाते हैं तथा अंत में उनको तबाही के इलावा कुछ नही मिलता। उन्होंने कहा कि इसलिये हमें बच्चों से लेकर नौजवानों तक, नशों के विरूद्ध जागरूकता पैदा करनी पड़ेगी तथा यह समाज के हर जागरूक व्यक्ति की जि़म्मेवारी है कि वो दूसरों को जागरूक करे। नशों के प्रभावों पर विचार करते हुये उन्होंने कहा कि पंजाब में बढ़ रहे अपराध, कत्ल, चोरियां, बलात्कार तथा डकैती की घटनायें भी नशों का एक परिणाम है। उन्होेंने कहा कि सड़कों पर हर रोज हो रहे हादसों के पीछे नशा भी एक बड़ा कारण है। नशों के कारण व्यक्ति असंवेदनशील हो जाता है तथा वो अच्छे तथा बुरे में फर्क नहीं समझता। इसलिये समाज को इनके बुरे प्रभावों से बचने के लिये, हर व्यक्ति को पहले अपने परिवार के साथ बात करनी पड़ेगी तथा फिर अपने आस-पड़ोस में बात करने के साथ-साथ बच्चों तथा नौजवानों की निगरानी करनी पड़ेगी। इससे समाज में नशों के विरूद्ध एक प्रभावशाली माहौल बनेगा तथा इस समस्या पर भी नकेल पड़ेगी। इस अवसर पर अन्यों के इलावा तजिन्दर पाबला, विक्की झूटी, काका शेरगिल, अजय सहोता, निखिल, आकाशदीप, विशाल आदि उपस्थित थे।

