
कनाडा के वैंकूवर में एक कार ने भीड़ को कुचल दिया।

हमले में कई लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हो गए हैं। मरने वालों का आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है।वैंकूवर पुलिस ने X में पोस्ट कर बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार रात 8:00 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे) फिलीपींस कम्युनिटी के त्योहार ‘लापू-लापू’ के दौरान हुई।
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात E-43 एवेन्यू और फ्रेजर पर एक स्ट्रीट फेस्टिवल में भीड़ में एक कार घुसने से कई लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है। वह एशियाई मूल का बताया जा रहा है।
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि वे इस घटना से काफी दुखी हैं। उन्होंने X पर लिखा, ‘मैं मारे गए और घायल हुए लोगों के प्रियजनों, फिलिपिनो-कनाडाई समुदाय और वैंकूवर के सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इस दुख में हम सभी आपके साथ हैं। हम स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं और हमारे फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स के आभारी हैं।’

वैंकूवर के मेयर केन सिम ने कहा, ‘आज के लापू लापू दिवस कार्यक्रम में हुई भयावह घटना से मैं स्तब्ध और अत्यंत दुखी हूं। हमारी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों और इस बेहद कठिन समय में वैंकूवर के फिलिपिनो समुदाय के साथ हैं।’
