बच्चों की अच्छी सेहत के लिए पौष्टिक आहार ज़रूरी है: डॉ. सीमा गर्ग
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 01 सितम्बर से 07 सितम्बर तक मनाया जायेगा
होशियारपुर 02 सितंबर 2024 (TTT) लोगों को बेहतर स्वास्थ्य और फिटनेस के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 01 सितंबर से 07 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जाता है। इस अवधि के दौरान सरकार की पहल पोषण और अच्छे भोजन, स्वस्थ शरीर, दिमाग और जीवनशैली पर केंद्रित है। सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार के निर्देशानुसार जिले में इस सप्ताह की शुरुआत सीनियर मेडिकल अफ़सर इंचार्ज सिविल अस्पताल डॉ. स्वाति एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीमा गर्ग की अध्यक्षता में “ हर किसी के लिये पौष्टिक आहार ज़रूरी “ थीम के तहत सिविल अस्पताल में जागरूकता शिविर का आयोजन करके की गई। इस मौके पर बच्चों की विशेषज्ञ डॉ. हरनूरजीत कौर, डा राजवंत कौर, डाॅ. सुप्रीत कौर, डिप्टी मास मीडिया ऑफिसर डॉ.तृप्ता देवी और डिप्टी मास मीडिया ऑफिसर रमनदीप कौर, एएचए डॉ.शिप्रा, जिला बी.सी.सी. कॉर्डिनेट्र श्री अमनदीप सिंह एवं पैरा मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ. सीमा गर्ग ने गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं से अंधविश्वासों को त्यागने, अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और पौष्टिक भोजन को अपने दैनिक आहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने का आग्रह किया। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को जागरूक मां बनने का आह्वान करते हुए कहा कि 0-6 माह के बच्चे के लिए मां का दूध बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि माताओं को अपने बच्चों को अपना दूध पिलाना चाहिए ताकि बच्चा स्वस्थ एवं प्रसन्न रह सके बच्चों के विशेषज्ञ डा. हरनूरजीत कौर ने कहा कि पोषण अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों में कुपोषण और बौनेपन को रोकना और कम करना, 0 से 6 वर्ष तक के कुपोषित/कम वजन वाले बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार करना, 6 माह से 59 माह तक के बच्चों में एनीमिया में सुधार लाना है, 15 से 49 वर्ष की लड़कियों और महिलाओं में एनीमिया पर नियंत्रण, जन्म के समय कम वजन वाले शिशुओं की संख्या में सुधार करना है। डिप्टी मास मीडिया अधिकारी डॉ. तृप्ता देवी ने बताया कि इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता घर-घर जा रहे हैं जहां गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीकाकरण और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए आवश्यक पोषण आहार के बारे में भी जानकारी दी जा रही है अपने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार लेने के बारे में बताया जा रहा है।