नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने 100 दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली

Date:

ब्लॉक हारटा बडला (TTT) 24.01 .2025  सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ.पवन कुमार व जिला टीबी कंट्रोल अधिकारी डॉ.शक्ति शर्मा के निर्देशानुसार तथा सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. मनप्रीत सिंह बैंस के नेतृत्व में राष्ट्रीय टीबी रोग उन्मूलन प्रोग्राम के अंतर्गत ब्लॉक हारटा बडला में 100 दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के तहत गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इस मुहिम के तहत आज रयात बाहरा के नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा जागरूकता  रैली निकाली गई।

            इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से एसटीएस भूपिंदर कौर ने बताया कि इस जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को टीबी के उन्मूलन तथा इसके उपचार के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि टीबी अब लाइलाज बीमारी नहीं रही और सरकारी अस्पतालों में इसका इलाज मुफ्त है, इसलिए मरीज को अब घबराने की जरूरत नहीं है। टी.बी एक संक्रामक इलाजयोग रोग है जो आमतौर पर फेफड़ों को प्रभावित करता है। इसके मुख्य लक्षण हैं लंबे समय तक खांसी रहना, जो अक्सर दो सप्ताह से अधिक समय तक रहती है। इसके अलावा, रात में अत्यधिक पसीना आना, हल्का या मध्यम बुखार, थकावट और कमजोरी महसूस होना, अचानक या बिना किसी कारण के वजन कम होना, सांस फूलना, सांस लेने में कठिनाई, फेफड़ों में संक्रमण के कारण सीने में दर्द और जकड़न लक्षणों में भी शामिल हो सकता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को उपरोक्त लक्षण नजर आएं तो उन्हें टी.बी की जांच अवश्य करानी चाहिए ताकि समय रहते बीमारी का इलाज किया जा सके। इलाज के साथ-साथ मरीज को सरकार की तरफ़  से हर माह आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध मरीजों के टेस्ट व एक्स-रे निशुल्क किए जा रहे हैं। टीबी मुक्त अभियान 24 मार्च 2025 तक जारी रहेगा। इस अवसर पर इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज की अध्यापिकाएं मैडम सुमन, मैडम शिवाली और मैडम राजिंदर कौर उपस्थित थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

6वां गणतंत्र दिवस: पुलिस लाइन ग्राउंड में हुई फुल ड्रेस रिहर्सल

डिप्टी कमिश्नर ने फहराया तिरंगा, मार्च पास्ट से...

अनिल जैन ने आशा किरण स्कूल को 11 हजार दान किए

होशियारपुर। जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला में पहुंचे...