अब स्कूलों में माताओं को भी ट्रेनिंग, NCERT ने लांच किया ये कार्यक्रम
(TTT)हिमाचल प्रदेश सरकार ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में माताओं की अहम भूमिका को लेकर सम्रग शिक्षा के तहत अब प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए पहली शिक्षक-मां कार्यक्रम शुरू होगा। इस प्रोग्राम के तहत बच्चों के साथ मां को भी ट्रेनिंग मिलेगी। एनसीईआरटी इस मॉडयूल पर काम कर रहा है। इसका मकसद यह है कि स्कूलों में बच्चों को जो भी टीचर द्वारा सिखाया जाता है, उसे घर पर भी प्रैक्टिस करवाया जा सके।बच्चे की पहली शिक्षक मां होती है और इसको लेकर प्रदेश भर में सम्रग शिक्षा के अंतर्गत प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए पहली शिक्षक-मां कार्यक्रम की शुरुआत की है।