अब हिमाचल प्रदेश के जंगलों में शहर की भीड़ से दूर प्रकृति के नजदीक सुकून के पल बीता सकेंगे पर्यटक
(TTT)देश-विदेश से हिमाचल घूमने आने वाले पर्यटक अब शहर की भीड़ से दूर प्रकृति के नजदीक सुकून के पल बिता सकेंगे। राज्य सरकार पर्यटकों की सुविधा के लिए नई ईको पर्यटन नीति (ईको टूरिज्म पॉलिसी) लेकर आई है। इसमें प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की छूट दी गई हैं। नई नीति में सरकार ने कई प्रविधान किए हैं।पर्यटकों को जंगलों में होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी यानी जो साइट बनेगी उसमें पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना हट्स व अन्य कमरे इत्यादि (ईको फ्रेंडली स्ट्रक्चर) तैयार किए जाएंगे। पर्यटन विभाग एक हेक्टेयर वन भूमि पर यदि ईको पर्यटन साइट विकसित करना चाहता है तो उसके लिए कैबिनेट की मंजूरी नहीं लेनी पड़ेगी।