अब बाबा बालकनाथ तपोस्थली शाहतलाई का इतिहास दीवार पर पढ़ पाएंगे भक्त, शाहतलाई मंदिर को मिलेगा नया लुक

Date:

अब बाबा बालकनाथ तपोस्थली शाहतलाई का इतिहास दीवार पर पढ़ पाएंगे भक्त, शाहतलाई मंदिर को मिलेगा नया लुक

(TTT)बाबा बालकनाथ की तपोस्थली शाहतलाई के जीर्णोंद्धार की अप्रूवल मिल गई है। अप्रूवल मिलते ही मंदिर न्यास प्रशासन ने कार्य शुरू करने के लिए बजट ग्रामीण विकास विभाग के अधिशाषी अभियंता को जारी कर दिया है। ऐसे में अब जल्द ही बाबाजी की तपोभूमि में मंदिर व आसपास क्षेत्र के विकास को लेकर कवायद आरंभ की जाएगी। खास बात यह है कि जल्द ही बाबा की तपोस्थली नए लुक में नजर आएगी। खास बात यह है कि मंदिर की एंट्रेंस पर बाबाजी से जुड़ा इतिहास सामने की दिवार पर अंकित होगा, जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालु अवगत हो सकेंगे।