
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ाने की अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की रविवार देर रात की गई गोलीबारी इसका पुख्ता सबूत है।पाकिस्तानी सेना ने लगातार चौथे दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पूंछ और कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के गोलीबारी की तो भारतीय सैनिकों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए फाय¨रग की।
सैन्य अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर रविवार रात पूंछ-कुपवाड़ा इलाके में छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सैनिकों ने इसका तुरंत प्रभावी ढंग से जवाब दिया और छोटे हथियारों का ही इस्तेमाल किया। इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ।पाकिस्तानी सेना बीते चार दिन से यह हरकत कर रही है जबकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव निरंतर गंभीर टकराव की ओर बढ़ रहा है। इससे पहले 24 अप्रैल, 25-26 अप्रैल और 26-27 अप्रैल की मध्यरात्रि को भी पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की तो उसका भारतीय सेना ने मुहंतोड़ जवाब दिया था।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजनयिक मोर्चे पर सख्त कदमों के जरिए भारत ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है। इन राजनयिक कदमों के बाद पाकिस्तान सेना और सत्ता प्रतिष्ठान में इस बात को लेकर खलबली है कि भारत कोई सख्त कार्रवाई कर सकता है।
