नार्थ जोन बैंक स्टाफ कोआप्रेटिव थ्रीफ्ट एंड क्रैडिट सोसायटी ने सांझी रसोई में दिया 21 हजार का योगदान

Date:

नार्थ जोन बैंक स्टाफ कोआप्रेटिव थ्रीफ्ट एंड क्रैडिट सोसायटी ने सांझी रसोई में दिया 21 हजार का योगदान

होशियारपुर, 03 अगस्त (बजरंगी पांडे) : नार्थ जोन बैंक स्टाफ कोआप्रेटिव थ्रीफ्ट एंड क्रैडिट सोसायटी के सी.ई.ओ पी.के शर्मा ने जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से चलाई जा रही सांझी रसोई में 21 हजार रुपए का योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने उन्होंने सांझी रसोई प्रोजेक्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से सांझी रसोई के माध्यम से बहुत ही बेहतरीन कार्य किया जा रहा है।

सचिव जिला रैडक्रास सोसायटी मंगेश सूद ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर-कम-चेयरपर्सन जिला रैड क्रास सोसायटी कोमल मित्तल के नेतृत्व में सांझी रसोई प्रोजैक्ट को सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। उन्होंने शहर के दानी सज्जनों को अपील करते हुए कहा कि वे अपने पारिवारिक सदस्यों के जन्म दिन व अन्य यादगार दिन बुक-ए-डे स्कीम के अंतर्गत सांझी रसोई में योगदान देकर मनाएं। उन्होंने बताया कि इस प्रोजैक्ट के माध्यम से रोजाना 400 से ज्यादा जरुरतमंद लोगों को दोपहर का खाना खिलाया जा रहा है। इस दौरान जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से सोसायटी को सम्मान चिन्ह भी भेंट किया गया। इस अवसर पर नार्थ जोन बैंक स्टाफ कोआप्रेटिव थ्रीफ्ट एंड क्रैडिट सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष हरीश मनोशा, उपाध्यक्ष जोगा सिंह, डायरेक्टर डी.पी शारदा, कांता सोढी, राकेश महे, अशोक शर्मा व आडिटर दर्शन कुमार भी मौजूद थे।

YOU TUBE :

2.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

“ਕਾਰ ਦੀ ਚਪੇਟ ‘ਚ ਆਉਣ ਕਾਰਨ ਪਤੀ ਪਤਨੀ ਹੋਈ ਮੌਤ”

ਟਾਂਡਾ ਉੜਮੁੜ, 4 ਅਪ੍ਰੈਲ: ਟਾਂਡਾ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਰੋਡ ਤੇ ਨੈਣੋਵਾਲ...

बीएड के छात्रों ने आशा किरन स्कूल का दौरा किया

होशियारपुर। श्री गुरू गोबिंद सिंह कालेज आफ एजूकेशन बेगपुर...