प्लास्टिक को ना और कपड़े के थैलों को हां जरूरी- खंना , सचदेवा

Date:

प्लास्टिक को ना और कपड़े के थैलों को हां जरूरी- खंना , सचदेवा

होशियारपुर। (TTT) पूर्व सांसद अविनाश राय खंना ने यहां बुलावाड़ी स्थित सचदेवा स्टाक्स के मुखय कार्यालय में फिट बाइकर क्लब के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, कि प्लास्टिक को ना और कपड़े के थैलों को हां कहकर हम अपने पर्यावरण को प्रदूषण से बचा सकते हैं। इस समय क्लब के अध्यक्ष परमजीत सिंह सचदेवा भी मौजूद थे। इस मौके पर अविनाश राय खंना ने बताया कि बाबा औगड़ श्री फतेह नाथ चैरिटेबल ट्रस्ट जेजो दोआबा में पुराने कपड़ों से बैग तैयार कर लोगों में बांटे जा रहे हैं ताकि पर्यावरण को प्लास्टिक के खतरे से बचाया जा सके। इस मौके पर परमजीत सिंह सचदेवा ने कहा कि हमें अपने अतीत से सीखना होगा जहां प्लास्टिक नहीं था और हमारा पर्यावरण भी स्वच्छ था, इसलिए जब भी बाजार जाएं तो अपना कपड़े का थैला अपने साथ ले जाएं. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक से जहां पर्यावरण प्रदूषित होता है, वहीं यह कई बीमारियों का कारण भी बन रहा है। इस मौके पर उत्तम सिंह साबी, अमरेंद्र सैनी, उोकांर सिंह, दौलत सिंह, गुरविंदर सिंह, शिवांजलि, गुरमेल सिंह, करण कुमार, रणधीर, श्रुति, पुष्पिंदर कौर और विशेष बच्चे विक्की, कुणाल और चाहत भी मौजूद थे, जिन्हें बैग दिए गए।
कैप्शन-फिट बाइकर क्लब के सदस्यों के साथ कैप्शन अविनाश राय खंना, परमजीत सचदेवा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी

होशियारपुर: सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में बसंत पंचमी का पर्व...

श्री सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज में उपनयन संस्कार का आयोजन

होशियारपुर 1 फरवरी (बजरंगी पांडेय ):श्री सनातन धर्म सभा...