होशियारपुर के चहुंमुखी विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी : ब्रम शंकर जिंपा – कैबिनेट मंत्री ने वार्ड नंबर 3 में 21 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया

Date:

होशियारपुर, 18 जून(बजरंगी पांडेय):कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा कि होशियारपुर के चहुंमुखी विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार पिछले एक साल से राज्य के शहरों और गांवों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है, जिसका जमीनी स्तर पर लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का मकसद लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराना है। वे वार्ड नंबर 3 में करीब 21 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के अवसर पर क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह वार्ड सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी का वार्ड है जहां से वे लगातार पांच बार पार्षद रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से इलाका वासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद वार्ड के शेष बचे कार्यों को भी पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवारी, पार्षद साहिबान व क्षेत्र की गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਲੁਧਿਆਣਾ ‘ਚ ਤਿੰਨ ਦਿਨ ਰਹਿਣਗੇ CM ਮਾਨ ਅਤੇ ਕੇਜਰੀਵਾਲ, ਨਸ਼ਿਆਂ ਵਿਰੁੱਧ ਕਰਨਗੇ ਰੈਲੀ ਤੇ ਹੋ ਸਕਦਾ ਵੱਡਾ ਐਲਾਨ

(TTT)ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਅਤੇ 'ਆਪ' ਸੁਪਰੀਮੋ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਭਲਕੇ...

होशियारपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया ईद-उल-फितर का त्यौहार

(TTT)होशियारपुर , ईद-उल-फितर की नमाज  जालंधर रोड ईदगाह में...