आज निर्जला एकादशी के मौके कांग्रेस दफतर नजदीक महिलपुर अड्डा पर लगाई गई ठंडे मीठे जल की छबील।
होशियारपुर,18 जून आज कांग्रेस जिला कार्यालय के पास महिलपुर अड्डा पर एकादशी के अवसर पर युवाओं और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं निवासियों ने ठंडे व मीठे पानी की छबीलें लगाकर लोगों को पानी पिलाया गया। इस छबील पर कार्यकर्ताओं व युवाओं ने लू से तपते लोगों और राहगीरों को हाथ जोड़कर रुकवाया और शीतल व मीठा पेयजल पिलाया। महिलाओं ने इस मौके पर व्रत रखकर मंदिरों में पूजा-अर्चना की। सुबह ही महिलाएं अपने सिर पर ठंडे पानी के मटके लेकर मंदिरों में पहुंची व धोक लगाई। व्रतधारी महिलाओं ने अपने बुजुर्गों को मटके, फल, पंखे दान में दिये। इस पर सरपंच सोढ़ी राम, रजनीश टंडन, हनी शर्मा संजय शर्मा, राकेश कुमार, पुनीत शर्मा, हरजीत कौर रिंकू,व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आज निर्जला एकादशी के मौके कांग्रेस दफतर नजदीक महिलपुर अड्डा पर लगाई गई ठंडे मीठे जल की छबील।
Date: