NIIT हमीरपुर के छात्रों ने बनाया स्पाई डी रोबोट, जो रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद करेगा, इसकी लागत इतनी है

Date:

NIIT हमीरपुर के छात्रों ने बनाया स्पाई डी रोबोट, जो रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद करेगा, इसकी लागत इतनी है

( Reena Sahota) NIIT हमीरपुर के चार विद्यार्थियों ने मकड़ी की तरह चलने वाला रोबोट बनाया है जो भूकंप और भूस्खलन में बचाव दल की मदद करेगा। यह रोबोट फोटो और वीडियो के माध्यम से रेस्क्यू अभियान चलाने की कला सिखाएगा। ‘स्पाई डी रोबोट’ नामक यह रोबोट मकड़ी की तरह चलता है। खास बात यह है कि मानवीय पहुंच से बाहर होने वाले काम आसानी से कर सकता है। यह घटनास्थल पर वीडियो रिकॉर्ड करके स्ट्रक्चर का थ्रीडी मैपिंग भी कर सकता है। रोबोट सेंसर की मदद से दूर से निर्देश देने में भी सक्षम है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related