नव नियुक्त मीत प्रधान गुरकीरत प्रताप सिंह को मिला एसजीपीसी प्रधान का आशीर्वाद

Date:

नव नियुक्त मीत प्रधान गुरकीरत सिंह को मिला एसजीपीसी प्रधान का आशीर्वाद

होशियारपुर 9 मई ( बजरंगी पांडेय): यूथ अकाली दल ( पंजाब )के नव नियुक्त मीत प्रधान गुरकीरत प्रताप सिंह को आज एसजीपीसी प्रधान सरदार हरजिंदर सिंह धामी ने मुँह मीठा करवाकर सम्मानित किया ,इस मौके पर उन्होंने गुरकीरत सिंह को आशीर्वाद देते हुए पार्टी को नौजवान वर्ग में मजबूत बनाने के लिए प्रेरित भी किया | इस अवसर पर उनके साथ सरदार जतिंदर सिंह लाली बाजवा ,सरदार अवतार सिंह लयल ,सरदार गुरजीत सिंह नीला नालोया ,सतविंदर सिंह आहलूवालीया ,चरणजीत सिंह ,नीति बग्गा ,रोमी सिंह ,साहिल ,नवजोत सिंह ,भूपिंदर आदि उपस्थित थे |


Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related