हिमाचल में नये साल पर जश्न की धूम, धर्मशाला-मैक्लोडगंज में पर्यटकों के लिए खास इंतजाम; आने से पहले पढ़ लें जरूरी निर्देश
(TTT) नववर्ष के जश्न के लिए प्रदेश की पर्यटन राजधानी कांगड़ा तैयार है। अगर आप मैक्लोडगंज में नया साल मनाने की योजना बना रहे हैं तो यहां आने से पहले होटल में कमरा बुक करवा लें। यहां के होटलों में अभी तक 90 फीसद बुकिंग हो चुकी है।एचपीटीडीसी हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम नववर्ष की तैयारियों में जुट गया है। एचपीटीडीसी की ओर से नववर्ष जश्न का कार्यक्रम मैक्लोडगंज के होटल क्लब हाउस में होगा। यहां 12 से 18 वर्ष के बच्चों लिए एंट्री फीस 1200 देनी होगी। जबकि जोड़े के लिए 5 हजार रुपये एंट्री फीस रखी गई है। जिसमें डीजे के साथ गाला डिनर की व्यवस्था भी एचपीटीडीसी की ओर से की गई है।