मनाली में हटके होगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन; पर्यटन नगरी में तैयारियां जोरों पर, मालरोड पर डीजे पर धमाल

Date:

मनाली में हटके होगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन; पर्यटन नगरी में तैयारियां जोरों पर, मालरोड पर डीजे पर धमाल

(TTT)पर्यटन नगरी मनाली इन दिनों पूरे देशभर में नए साल को लेकर एक नए अंदाज में उभर कर सामने आई है। जी हां, इस बार नए साल को लेकर मनाली प्रशासन ने जिस तरह से सैलानियों के स्वागत को लेकर मॉल रोड में व्यवस्था की है। ऐसे में सभी मनाली की और खींचे चले आ रहे है। मनाली मॉलरोड पर लगे डीजे की धुन में सैलानी दिनभर पर्यटन स्थलों में घूमने के बाद थिरकने का आनंद ले रहे है। यही नहीं, यहां प्रशासन ने क्रिसमस को लेकर भी खास तैयारी की थी। उसके बाद से मनाली घूमने आने का क्रेज और ताजा बर्फबारी होने के बाद बर्फ को नदजीक से निहारने के लिए और भी क्रेज बढ़ गया|