
जरूरतमंद छात्रों को डीएवीसीएमसी ने दिए स्कूल बैग, वर्दियां

(TTT) होशियारपुर। डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी (डीएवीसीएमसी) की ओर से अपने छात्र कल्याण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर के जरूरतमंद छात्रों को वर्दियां और स्कूल बैग वितरित किए गए। कमेटी के अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार व सचिव प्रो. आरएम भल्ला के नेतृत्व में डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित वितरण कार्यक्रम में 200 बच्चों को स्कूल बैग तथा जरूरत अनुसार वर्दियां प्रदान की गईं। इस दौरान डॉ अनूप ने कहा कि डीएवीसीएमसी से संबद्ध संस्थाओं की ओर से जहां समाज में शिक्षा के प्रसार में अहम भूमिका अदा की जा रही है वहीं वंचित वर्ग के छात्रों को समान अवसर प्रदान करने और उनकी मदद के लिए भी हर संभव कदम उठाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज का यह कार्यक्रम भी उसी कड़ी का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि डीएवीसीएमसी और इससे जुड़ी सभी संस्थाएं छात्रों के कल्याण के प्रति कृतबद्ध हैं। स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और डीएवीसीएमसी का धन्यवाद किया। इस दौरान डीएवीसीएमसी के सदस्य प्रिंसिपल गौतम मेहता, डॉ केके शर्मा डॉ अरविंद पराशर, राजविंदर कौर व स्कूल अध्यापक भी उपस्थित थे।

