25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय वोटर दिवस
– स्वामी सर्वानंद गिरि रिजनल सैंटर पंजाब यूनिवर्सिटी में होगा जिला स्तरीय राष्ट्रीय वोटर दिवस समागम
होशियारपुर, 18 जनवरी (बजरंगी पांडे):
जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को जिला स्तरीय राष्ट्रीय वोटर दिवस समागम सुबह 10:30 बजे स्वामी सर्वानंद गिरि रिजनल सैंटर होशियारपुर के आडिटोरियम में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समागम में मुख्या अतिथि के तौर पर डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्तल शिरकत करेंगे। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में वोटर दिवस समागम की तैयारियों संबंधी बैठक को संबोधित कर रहे थे।
जिला स्वीप नोडल अधिकारी ने इस दौरान बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को राष्ट्रीय वोटर दिवस समागम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने ेमें अपना योगदान देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और इसे सफल बनाने में मतदाताओं की भूमिका अहम रही है और भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय वोटर दिवस मना कर वोटरों को उनके वोटिंग अधिकार के प्रति जागरुक किया जाता है और युवा वोटरों को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाई जाती है।
चुनाव कानूनगो दीपक कुमार ने इस दौरान उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों व शैक्षणिक विभागों के प्रमुखों को कार्यक्रम की सफलता संबंधी सौंपी गई जिम्मेदारियों से अवगत करवाया। उन्होंने सभी को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाने के लिए भी कहा। इस मौके पर चुनाव कानूनगो हरप्रीत कौर, लखबीर सिंह सिंह, मेघा मेहता, डिप्टी डी.ई.ओ धीरज वशिष्ट, प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर, अंकुर शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
स्वामी सर्वानंद गिरि रिजनल सैंटर पंजाब यूनिवर्सिटी में होगा जिला स्तरीय राष्ट्रीय वोटर दिवस समागम
Date: