5 फरवरी को सभी स्कूलों में मनाया जाएगा पेट के कीड़ों से राष्ट्रीय मुक्ति दिवस: सिविल सर्जन डॉ डमाणा

Date:

5 फरवरी को सभी स्कूलों में मनाया जाएगा पेट के कीड़ों से राष्ट्रीय मुक्ति दिवस: सिविल सर्जन डॉ डमाणा

होशियारपुर 3 फरवरी 2024(बजरंगी पांडे): स्वास्थ्य विभाग पंजाब के निर्देशानुसार 5 फरवरी को जिले के सभी स्कूलों में पेट के कीड़ों से राष्ट्रीय मुक्ति दिवस ‘मनाया जा रहा है। होशियारपुर शहर में इस दिन के प्रचार और जागरूकता के लिए रिक्शा रैली को सिविल सर्जन दफ्तर से सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. बलविंदर कुमार डमाणा जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मास मीडिया विंग से डिप्टी मास मीडिया ऑफिसर डा तृप्ता देवी, डिप्टी मास मीडिया ऑफिसर रमनदीप कौर एवं ज़िला बीसीसी कोऑर्डिनेटर अमनदीप सिंह तथा प्रिंसीपल त्रिशला देवी आदि शामिल हुए।

इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए सिविल सर्जन डॉ. डमाणा ने बताया कि 5 फरवरी 2024 को पेट के कीड़ों से राष्ट्रीय मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में पढ़ने वाले 01 से 19 वर्ष के तीन लाख उन्नतीस हज़ार बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पेट के कीड़ों से मुक्ति के लिए एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। जो बच्चे किसी कारणवश दवा से वंचित रह जायेंगे उन्हें 12 फरवरी को मॉप-अप दिवस पर पुनः दवा खिलायी जायेगी। उन्होंने कहा कि यह गोली बच्चों को मिड-डे मील के बाद स्कूलों में शिक्षकों और आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की देखरेख में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों में पेट में कीड़े होने की संभावना अधिक होती है। इस रोग के कारण बच्चों में भूख न लगना, कुपोषण तथा खून की कमी, पूर्ण मानसिक एवं शारीरिक विकास बाधित होना, खून की कमी के कारण थकान होना, पढ़ाई में मन न लगना आदि रोग हो जाते हैं। इनसे बचाव के लिए बच्चों को यह दवा दी जा रही है, जो पेट के कीड़ों से राहत दिलाती है।
डिप्टी मास मीडिया अधिकारी डा तृप्ता देवी ने बताया कि एल्बेंडाजोल गोली दो तरह से फायदेमंद है, पहला प्रत्यक्ष, जिसमें एनीमिया की रोकथाम,पौष्टिक भोजन अधिक पचना, पाचन में सुधार और दूसरा अप्रत्यक्ष जैसे शारीरिक शक्ति में वृद्धि, सीखने और ध्यान देने की अवधि में सुधार आदि। उन्होंने कहा कि इस गोली का कोई साइड इफेक्ट नहीं है और यह बच्चों और वयस्कों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। इस रैली में भूपिन्दर सिंह, आरबीएसके से रेणु बाला, प्रवेश कुमारी, नर्सिंग स्कूल का स्टाफ़ तथा नर्सिंग स्कूल की विद्यार्थिओं ने हिस्सा लिया।


Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...