News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

एन. सी. सी. अंडर ऑफिसर अंकित सिंह ने संस्था को किया गौरवान्वित

एन. सी. सी. अंडर ऑफिसर अंकित सिंह ने संस्था को किया गौरवान्वित
(प्रतिष्ठित यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए चयन)

होशियारपुर 17 फरवरी (बजरंगी पांडे):डी. ए. वी. कॉलेज, होशियारपुर के एनसीसी अंडर ऑफिसर अंकित सिंह ने अपने कौशल का प्रदर्शन कर यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में स्थान‌ हासिल कर संस्था के नाम को चार चांद लगाए हैं। कैडेट की इस उपलब्धि पर अपार हर्ष व्यक्त करते हुए प्राचार्य प्रो. डॉ. विनय कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि अंकित को एक ओर आर्मी विंग 12 पी. बी. बी. एन. एन.सी.सी., होशियारपुर की ओर से गणतंत्र दिवस शिविर 2024 में अपने कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने का सुअवसर मिला, तो दूसरी ओर 27 जनवरी, 2024 को दिल्ली कैंट के प्रतिष्ठित करियप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित प्रधानमंत्री की रैली में भाग लेने के ‌लिए चुना गया था। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एवं चंडीगढ़ निदेशालय का प्रतिनिधित्व करने वाले 119 कैडेट्स और विशेषकर जालंधर ग्रुप से चुने गए 18 कैडेट्स में अंकित ने अपना नाम दर्ज कराया। उस की इन उपलब्धियों का श्रेय उसके मार्गदर्शक 12 पी. बी. बी. एन. एन. सी. सी., होशियारपुर के साथ- साथ लेफ्टिनेंट अमन बाहरी को जाता है। कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार तथा सचिव श्री डी. एल. आनंद ने अपने बधाई संदेश में कहा कि किसी भी कार्य में दृढ़ संकल्प एवं समर्पण ही सफलता की पहली सीढ़ी है। रिपब्लिक डे कैंप एवं यूथ एक्सचेंज के लिए अंडर ऑफिसर अंकित सिंह का चयन संस्था के लिए गर्व का विषय है, साथ ही अपने साथियों और भावी पीढ़ी के लिए एक उदाहरण है।