
तिब्बती बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक नेता दलाईलामा ने एक नई पुस्तक में कहा है कि उनके उत्तराधिकारी का जन्म चीन के बाहर होगा। इस पुस्तक के प्रकाशित होने से हिमालयी क्षेत्र पर नियंत्रण को लेकर बीजिंग के साथ विवाद और बढ़ गया है, जहां से वे छह दशक से अधिक समय पहले पलायन कर गए थे। उन्होंने वॉयस फॉर द वॉइसलेस में लिखा है कि दुनिया भर के तिब्बती चाहते हैं कि 89 वर्षीय दलाई लामा की मृत्यु के बाद भी दलाई लामा की संस्था जारी रहे। तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा के उत्तराधिकारी को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। अब दलाई लामा इस बात पर सहमत हो गए हैं कि उनका उत्तराधिकारी चुना जाना चाहिए।
