News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

मेरा लक्ष्य चब्बेवाल हलके में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाना है-डॉ. इशांक कुमार

मेरा लक्ष्य चब्बेवाल हलके में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाना है-डॉ. इशांक कुमार

(TTT) चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को कौशल आधारित शिक्षा विधानसभा क्षेत्र में उपलब्ध हो ताकि वे इन कौशल पाठ्यक्रमों के साथ अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकें, इसी उद्देश्य से मैंने विधानसभा क्षेत्र में आईटीआई पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलवाने का निर्णय लिया है, डॉ. इशांक ने यह वादा अपनी चुनावी सभाओं के दौरान अपने युवा साथियों से किया। उन्होंने कहा कि चब्बेवाल में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए उनके पिता होशियारपुर से लोकसभा सदस्य डाॅ. राज कुमार ने चब्बेवाल के मुखलियाना गांव में एक सह-शिक्षा सरकारी कॉलेज भी शुरू करवाया था और उनकी सोच पर चलते हुए मैं भी हलके में उच्च शिक्षा संस्थान लाने का प्रयास करूंगा। डॉ इशांक ने कहा कि आईटीआई कोर्स करने वाले छात्रों की इंडस्ट्री में हमेशा मांग रहती है, जिसे समझते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है ताकि चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को स्वतंत्र रोजगार के अवसर मिल सकें. उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा, रोजगार, खेल, हर क्षेत्र में सरकार की ओर से सहयोग दिलाना मेरी जिम्मेदारी होगी और मैं अपने विधानसभा क्षेत्र और युवाओं की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हूं