News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

अयोध्या जी में श्री राम मंदिर निर्माण व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पूरे विश्व व विश्व के लिए ऐतिहासिक ऋण : डा. रमन घई

अयोध्या जी में श्री राम मंदिर निर्माण व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पूरे विश्व व विश्व के लिए ऐतिहासिक ऋण : डा. रमन घई

होशियारपुर (TTT)। अयोध्या जी में श्री राम मंदिर निर्माण व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पूरे विश्व के साथ-साथ पूरे भारत वासियों के लिए स्वर्ण ऋण है उक्त विचार यूथ सिटीजन कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई ने बंसी नगर वैल्फेयर सोसायटी द्वारा नगर में श्री राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में निकाली गई प्रभात फेरी दौरान कहे। डा. घई ने कहा कि लगभग 500 वर्ष के बाद भगवान श्री राम जी का अपने घर में प्रवेश हो रहा है तथा आज इस शुभ अवसर पर पूरा भारत वर्ष खुशी से राममय हो गया है। डा. घई ने कहा कि आयोध्या जी के साथ-साथ श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा भी हर हिंदुस्तानी के लिए विशेष महत्व रखती है। उन्होंने कहा कि वे दिन दूर नहीं जब मथुरा व कांशी में भी राम मंदिर की तरह भव्य मंदिरों का निर्माण होगा। इस अवसर पर भाजपा स्पोटर्स सैल के जिला अध्यक्ष मोहित संधू ने भी आयोध्या में श्री राम जी मंदिर प्राणपतिष्ठा की सभी देशवासियों को बधाई दी। इस अवसर पर श्री भक्तों ने भगवान राम के भजनों से माहौल को राममयी बनाया। इस शुभ अवसर पर डा. घई ने श्री राम मंदिर निर्माण पर सभी नगर वासियों को अपने-अपने घरों में आज दीये जलाने व दीपमाला करने के लिए भी अपील की। डा. रमन घई ने बताया कि 22 जनवरी को बंसी नगर शिव मंदिर में श्री राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जगदीश मिन्हास, कर्मचंद, अशोक कुमार गोल्डी बिल्ला, राज कुमार, हरीश बेदी, देस राज, मोहन शर्मा, पंडित वकील तिवाड़ी, विक्रांत शर्मा, दीपू, गौरव, प्रिंस, बिमल, अमित, सिमी कोहली, नीशा, सरोज, माया, नीलम, रेणू, प्रभा, चंचल, पूजा, रानी, शोभा, भारती, राज रानी, कांता, प्रीत, अमन, नूरी, सविता, ऊषा रानी, परविंदर, सीमा शर्मा, दीक्षा आदि मौजूद थे।