धार्मिक फलैक्सों पर किराया वसूलना बन्द करे नगर निगमः नई सोच संस्था

Date:

धार्मिक फलैक्सों पर किराया वसूलना बन्द करे नगर निगमः नई सोच संस्था 

 

होशियारपुर 28 अगस्त (बजरंगी पांडेय) :आज नई सोच वैल्फेयर सोसायटी द्वारा एक मांग पत्र अशवनी गैंद की अध्यक्षता में नगर निगम के मेयर सुरिन्दर कुमार एवं सहायक कमिशनर संदीप तिवारी जी को दिया गया जिसमें मांग की गई कि होशियारपुर जिसे छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है, में अक्सर धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं और कार्यक्रमों की एडवरटाईज़मैंट के लिए युनिपोलस पर फलैक्स लगाने पड़ते हैं जिसका नगर निगम द्वारा किराया वसूल किया  जाता है। हर धर्म के लोगों द्वारा इस बात पर रोष पाया जा रहा है। इस मांग पत्र को लेते हुये मेयर एवं सहायक कमिशनर ने आश्वासन दिया कि आप की मांगे जायज़ हैं। सभी धार्मिक आयोजक आदणीय है और आने वाले हाऊस की मीटिंग में इस मांग पत्र को रखा जायेगा। मेयर सुरिन्दर कुमार ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि शहर में कम से कम 10 युनिपोल धार्मिक कार्यक्रमों की फलैक्सों  लगाने के लिए फ्री कर दिये जायें। इस अवसर पर नई सोच के संस्थापक अध्यक्ष श्री अशवनी गैंद, पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टु ने शहर की सभी धार्मिक एवं समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अपील कि जिस संस्था द्वारा भी अपना फलैक्स लगाया जाता है उसे अधिक से अधिक 15 दिन तक ही लगायें ताकि बाकी संस्थायें भी मौके के हिसाब से हर धर्म वाले अपने फलैक्स लगा सकें। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण लता सैनी, कमलजीत पार्षद, अशोक कुमार शर्मा, राजेश शर्मा, सुमन शर्मा, सचिन टंडन, नीरज गैंद, सुखविन्दर सिंह, सतपाल, विनय खन्ना, विजय सूद आदि उपिस्थत थे।  

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अनिल जैन ने आशा किरण स्कूल को 11 हजार दान किए

होशियारपुर। जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला में पहुंचे...

एबीवीपी होशियारपुर ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर संगोष्ठी आयोजित की 

**होशियारपुर, 23 जनवरी**: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) होशियारपुर...