गांव भंगाला में मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर की ड्यूटी से मिली जनता को राहत

Date:

गांव भंगाला में मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर की ड्यूटी से मिली जनता को राहत

सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल के प्रयास से समस्या का समाधान

होशियारपुर: दरिया ब्यास के किनारे बसे गांवों और हल्का मुकेरियां के 203 गांवों निवासियों को अब मृत्यु और जन्म पंजीकरण के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल के हस्तक्षेप के बाद गांव भंगाला में तीन दिन सोमवार ,बुधवार और शनिवार मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर राजदीप सिंह गुरदासपुर से ड्यूटी लगाई गई है, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है।अब तक इन गांवों के लोगों को 35-40 किलोमीटर दूर हिमाचल बॉर्डर पर गांव बुढ़ावाड़ जाकर जन्म और मृत्यु का पंजीकरण करवाना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को देखते हुए सांसद ने सिविल प्रशासन से बात की और इस समस्या का समाधान करवाया। इलाके के लोगों ने सांसद डॉ. चब्बेवाल का आभार जताते हुए कहा कि अब उन्हें लंबे सफर से निजात मिलेगी और समय की भी बचत होगी। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह कदम उनके लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इस फैसले से गांव भंगाला और आसपास के इलाकों के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी, जिससे उनकी सरकारी सेवाओं तक पहुंच आसान हो जाएगी। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी मुकेरियां प्रोफेसर जीएस मुल्तानी, गुरजीवन सिंह कौलपुर, सतनाम सिंह चीमा, अमरजीत सिंह, जसदीप सिंह खुंदपुर, ठाकुर कुलवंत सिंह कौलपुर, हरजीत सिंह चनौर, लंबरदार बलराम जी दास, गुरप्रीत सिंह गोपी ने सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल, डॉक्टर पंकज शिव, सीनियर मेडिकल ऑफिसर शैली बाजवा, सिविल सर्जन होशियारपुर डॉक्टर पवन कुमार का आभार व्यक्त किया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

एक्सप्रेस हाईजैक के बाद जेल से इमरान खान ने भेजा मैसेज, “आतंक की आग में झुलस रहा जाफर”

 पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाईजैक की घटना के बाद...