खतरे को देखते हुए सात दिन से रेड जोन में मुल्थान बाजार
(Reena Sahota)हिमाचल प्रदेश के मंडी और कांगड़ा जिला की सीमा पर बसे मुल्थान बाजार में हुई तबाही के बाद प्रभावित सात दिनों से होटलों में ही रहने को मजबूर हैं जबकि खतरे की आशंका को देखते हुए मुल्थान बाजार का कुछ हिस्सा रेड जोन में ही शामिल हैं। फिलहाल रेड जोन वाले हिस्से में रहना किसी खतरे से खाली नहीं है। प्रशासन अब किसी भी तरह की चूक नहीं बरतना चाहता है। पूर्व में मुल्थान में कंपनी के आश्वासन पर प्रशासन मान गया कि अब पहाड़ी से पानी आना बंद हो जाएगा, लेकिन उसी 10 मई की रात को पानी का जलजला आया गया और मलबे ने मुल्थान बाजार में भारी तबाही मचाई।
News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update
News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News