16.63 करोड़ की ग्रांट से लोगों को मिलेंगी उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं – डॉ. राज कुमार चब्बेवाल

Date:

होशियारपुर ३० जनवरी (बजरंगी पांडेय ):मेरा लक्ष्य है कि मेरे हलके के हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों और कोई भी जरूरतमंद बीमार व्यक्ति उचित चिकित्सक सहायता पाने से वंचित न रहे, यही मेरा लक्ष्य है और मैं इसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं। यह विचार होशियारपुर के सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने व्यक्त किए और बताया कि होशियारपुर के सिविल अस्पताल को 16.63 करोड़ रुपये की ग्रांट जारी की गई है। इस ग्रांट से सिविल अस्पताल में 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाया जाएगा। सिविल अस्पताल द्वारा आम जनता को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने में यह क्रिटिकल केयर ब्लॉक विशेष योगदान देगा। गंभीर मरीजों को सिविल अस्पताल में ही उच्च स्तरीय उपचार मुहैया कराया जाएगा, जिसके लिए पहले उन्हें निजी अस्पतालों में जाना पड़ता था। इस अवसर पर डॉ. राज ने कहा कि इस क्रिटिकल केयर यूनिट को तैयार होने में कुछ समय लगेगा लेकिन इसके बनने से सिविल अस्पताल के उन्नयन में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर के लोगों के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नया उदाहरण स्थापित करने के लिए काम करना जारी रखेंगे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गर्मियों से पहले ही बिजली कट्टों से लोगों में मची हाहाकार : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (5 अप्रैल) पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा...

वक्फ बिल पास होना लोकतंत्र की मजबूती के लिए मील का पत्थर साबित होगाः कमल वर्मा

होशियारपुर ।(TTT) जिला भाजपा मीडिया प्रभारी कमल वर्मा ने...