सांसद डॉ. राज ने किसानों को किसान दिवस की दी शुभकामनाएं
होशियारपुर: किसान दिवस के अवसर पर होशियारपुर के सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने देश भर के किसानों को शुभकामनाएं देते हुए किसानों को “देश का अन्नदाता” बताते हुए कहा कि उनका योगदान देश की समृद्धि और विकास का आधार है। उन्होंने कहा कि हम चाहे शहरों में जितनी भी तरक्की कर लें, लेकिन ज़िन्दगी कि सबसे आधारभूत ज़रूरत भोजन के लिए हम हमारे गावों के किसानों पर ही निर्भर रहेंगे। उन्होंने किसानो को उनकी मेहनत के लिए सलाम करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि अब और बलिदान लिए बिना किसानों की सभी मांगों को तुरंत पूरा किया जाए। डा राज ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन रिपोर्ट को पूरी तरह लागू कर किसानों को उनके अधिकार दिए जाने चाहिए । उन्होंने पंजाब और हरियाणा में चल रहे किसान आंदोलनों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से किसान अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार की उदासीनता अस्वीकार्य है। यहाँ तक कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन का भी केंद्र सरकार पर कोई असर नहीं है। उनकी बिगड़ती सेहत पर चिंता जताते हुए डा राज ने कहा कि सरकार को इस आंदोलन की गहराई को समझते हुए तुरंत समाधान निकालना चाहिए।उन्होंने किसानों के साथ अपनी एकजुटता प्रकट करते हुए आश्वासन दिया कि वे हर कदम पर उनके साथ खड़े रहेंगे।