सांसद अनुराग सिंह ठाकुर का CM सुक्खू पर तंज, बोले- घर में नहीं दाने, सीएम चले भुनाने
(TTT) पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल कांग्रेस सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है जो अपनी नाकामियों का जश्न मना रही है। उन्होंने एक प्रेस बयान में कहा कि हिमाचल में कांग्रेस का दो साल का राज दुर्व्यहार, अव्यवस्था, वादाखिलाफी भरा रहा है। हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार देश की पहली ऐसी अनोखी सरकार है जो अपनी नाकामियों का जश्न मना रही है। हिमाचल के इतिहास की ये सबसे बड़ी दिशाहीन, असंवेदनशील और निकम्मी सरकार है जिसने प्रदेश के हर वर्ग को सिर्फ ठगने और अपने मित्रों की तिजोरी भरने का काम किया है।