वेब फिल्म “गोल्ड मैडल का दहेज” की स्क्रीनिंग धूमधाम से संपन्न

Date:

होशियारपुर(TTT): स्थानीय डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन के ऑडिटोरियम में पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना की पुस्तक “समाज चिंतन” की कहानी “गोल्ड मैडल का दहेज” पर आधारित वेब फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इस फिल्म का निर्माण श्री ग्रेसा फिल्मज़ द्वारा किया गया है, जिसका निर्देशन अशोक पुरी ने किया।

इस विशेष अवसर पर सोनालिका ग्रुप के वाइस चेयरमैन डॉ. अमृत सागर मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि अविनाश राय खन्ना और प्रिंसिपल डॉ. विधी भल्ला विशिष्ट अतिथि रहे। मंच पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद प्रिंसिपल डॉ. विधी भल्ला ने मुख्य अतिथि डॉ. अमृत सागर मित्तल, अविनाश राय खन्ना और निर्देशक अशोक पुरी का स्वागत किया।

फिल्म के विषय पर प्रभावशाली प्रस्तुति

फिल्म की कहानी संयुक्त परिवारों के टूटने और दहेज प्रथा से उत्पन्न समस्याओं को उजागर करती है। फिल्म में नैन्सी अरोड़ा (मुख्य भूमिका), अजय सहदेव (पत्रकार), कमलजीत कौर (माता), अमृत लाल (पिता), रेणुका राजपूत (सास), अशोक पुरी (नेता) ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया। डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन के 300 विद्यार्थियों ने फिल्म को ध्यानपूर्वक देखा और इसकी प्रस्तुति को सराहा।

फिल्म में पार्श्वगायन कुमार विनोद और सतीश सिल्ली उप्पल ने किया, जिनके गीत “फिक्र करी न तू बापू” ने दर्शकों को भावुक कर दिया। फिल्म के अन्य कलाकारों विनीत अटवाल, विक्की वालिया, रमेश कुमार, पवन सिंह और आशीष पुरी की भी सराहना की गई।

मुख्य अतिथियों के विचार

निर्देशक अशोक पुरी ने बताया कि फिल्मांकन का उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना है। उन्होंने खुलासा किया कि अगली फिल्म बच्चों की किडनैपिंग और क्राइम पर आधारित होगी
मुख्य अतिथि डॉ. अमृत सागर मित्तल ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि “मां ओह अखां दी अंधी ए, अक्कल दी अंधी नहीं” डायलॉग ने गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने अविनाश राय खन्ना की पुस्तक “समाज चिंतन” की अन्य कहानियों पर भी फिल्में बनाने के लिए सोनालिका ग्रुप द्वारा स्पॉन्सरशिप देने का ऐलान किया।

सम्मान समारोह

कार्यक्रम के अंत में श्री ग्रेसा फिल्मज़ की ओर से सभी कलाकारों को गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल डॉ. विधी भल्ला और कॉलेज स्टाफ ने मुख्य अतिथि डॉ. अमृत सागर मित्तल, अविनाश राय खन्ना और निर्देशक अशोक पुरी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

विशेष योगदान देने वाले गणमान्य व्यक्ति

इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ. रमन घई, प्रो. हरप्रीत सिंह, नरेश कुमार, एडवोकेट एस.पी. राणा, उद्यमी मुकेश कुमार, रिटायर्ड डी.टी.ओ. अवतार सिंह और श्रीमती मीनाक्षी खन्ना का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

📸 फोटो: वेब फिल्म “गोल्ड मैडल का दहेज” की स्क्रीनिंग के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अमृत सागर मित्तल, अविनाश राय खन्ना, प्रिंसिपल विधी भल्ला, निर्देशक अशोक पुरी और अन्य गणमान्य व्यक्ति

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਬਿਨਾ ਐਨ.ਓ.ਸੀ. ਤੋਂ ਹੋਵੇਗੀ ਰਜਿਸਟਰੀ, ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ 31 ਅਗਸਤ ਤੱਕ ਵਧਾਇਆ ਸਮਾਂ : ਆਸ਼ਿਕਾ ਜੈਨ

ਸਬੰਧਤ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਸਰਕਾਰ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ ਲਾਗੂ ਕਰਨ ਦੇ...

ਪੰਜਾਬ ’ਚ ਪਿਛਲੇ ਤਿੰਨ ਸਾਲਾਂ ਦੌਰਾਨ ਲਾਮਿਸਾਲ ਵਿਕਾਸ ਹੋਇਆ : ਜੈ ਕ੍ਰਿਸ਼ਨ ਸਿੰਘ ਰੌੜੀ

ਪਿੰਡ ਗੋਗੋ ਮਹਿਤਾਬਪੁਰ ਵਿਖੇ ਡਿਪਟੀ ਸਪੀਕਰ ਅਤੇ ਮਾਰਕੀਟ ਕਮੇਟੀ...

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की स्वर्ण जयंती पर “श्री अग्र-भागवत कथा” का भव्य आयोजन, 1-3 मार्च 2025 को होशियारपुर में

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा(TTT) अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, जो अग्रवाल समाज...

गढ़शंकर में विधायक रोड़ी और नवनियुक्त चेयरमैन बलदीप सिंह का भव्य अभिनंदन समारोह

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा(TTT) पंजाब सरकार द्वारा बलदीप सिंह सैनी को...