दिनदहाड़े दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल हुई चोरी
(मुस्कान सिंह )रेलवे रोड पर स्थित दुकान से दिनदहाड़े सप्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी हो गया। पीड़ित दुकानदार जगत सिंह पुत्र शिंगारा सिंह निवासी सलेहरियां खुर्द थाना मुकेरियां ने बताया कि वह लंबे समय से मुकेरियां के रेलवे रोड पर स्थित केवल अकादमी के सामने दुकान कर रहे हैं। शनिवार दोपहर करीब 2 बजे घर से खाना खाकर दुकान के पास ही सप्लेंडर मोटरसाइकिल (PB-08-CM-5487), जिसका रंग काला और नीला है, खड़ा किया था। करीब आधे घंटे बाद उसने देखा कि मोटरसाइकिल अपनी जगह पर नहीं था। उसने बताया कि यह मोटरसाइकिल उसने कुछ समय पहले गुरमेल सिंह निवासी नकोदर जिला जालंधर से खरीदा था, जिसकी आरसी भी उसके नाम पर थी। उसने पुलिस से मांग की कि उसका मोटर साइकिल ढूंढ़ने में उसकी सहायता की जाए।
दिनदहाड़े दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल हुई चोरी
Date: